Search

सरायकेला : लम्बी बीमारी से जूझ रहे शिक्षक राज किशोर सिंह मुंडा का निधन

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : शत्रुघन प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय खूटी, चांडिल में कार्यरत माध्यमिक शिक्षक राज किशोर सिंह मुण्डा का आज निधन हो गया. राज किशोर मुंडा लम्बे समय से बीमार थे एवं उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत दयनीय थी. इस खबर के मिलते ही शिक्षक समुदाय में शोक की लहर छा गयी. दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कई विद्यालयों में मौन प्रार्थना की गई. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ सरायकेला-खरसावां के जिला सचिव नारायण कुमार ने कहा कि इस दुःखद घटना की जानकारी उनके विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका ममता गोप से मिली. दुख की इस घड़ी में पूरा शिक्षक समुदाय पीड़ित परिवार के साथ है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-student-exchange-program-will-be-organized-on-26th-in-the-political-department-of-kolhan-university/">चाईबासा

: केयू के पॉलिटिकल साइंस विभाग में 26 को स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का होगा आयोजन

बेहतर इलाज के लिए सोमवार को ले जाना था टीएमएच

उल्लेखनीय है कि शिक्षक दिवंगत राज किशोर सिंह मुंडा लम्बे समय से बीमार थे एवं चिकित्सा अवकाश पर चल रहे थे. आर्थिक तंगी के कारण उन्हें सही चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही थी. उनके आर्थिक तंगी एवं लम्बी बीमारी की जानकारी मिलते ही सभी शिक्षकों ने आपसी सहयोग से धनराशि एकत्रित कर उनके इलाज का बीड़ा उठाया था. सोमवार को ही उन्हें टीएमएच में इलाज हेतु ले जाया जाना था. ऐसे समय में यह दुखद सूचना शिक्षकों को मिली जिससे पूरे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp