Search

सरायकेला : पीएनबी आरसेटी एवं जेएसएलपीएस की टीम ने किया फील्ड का निरीक्षण

Seraikela : पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं जेएसएलपीएस की संयुक्त टीम ने सोमवार को संयुक्त रूप से फील्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान जेएसएलपीएस तथा पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. इस दौरान टीम ने पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार कर रही लखी महतो एवं मंजूरा महतो को अपने गांव के सभी पशुओं को एकत्रित कर दवा पिलाते हुए पाया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-three-injured-in-two-bike-collision-on-nh-near-dubrajpur/">चांडिल

: दुबराजपुर के निकट एनएच पर दो बाइक की टक्कर में तीन घायल
टीम ने इसे सकारात्मक पहल मानते हुए दोनों कि सराहना भी की. मौके पर टीम में शामिल पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय सहायक इंद्रजीत कैवर्त, जेएसएलपीएस के को-ऑर्डिनेटर अमरेश सिंह देव, सीएलएम मनोज तांती, एलवीसीपी, कृष्णा नाग सहित गम्हरिया प्रखंड के सभी एपीएस दीदी उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp