: विधि-विधान से हुई मां विपदतारिणी की पूजा, तेरह किस्म की सामाग्री का लगाया भोग
क्या-क्या समस्या लेकर आए थे फरियादी
साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में भूमि से संबंधित मामलों के अलावा आदित्यपुर नगर निगम, विद्यालय, स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग से संबंधित मामले लेकर फरियादी पहुंचे. राजनगर प्रखंड से आईं एक महिला ने अपनी बेटी के नामांकन हेतु आवेदन देते बताया कि उसके पति की मृत्यु हो गई है. अर्थाभाव के कारण बेटियों को पढ़ाने में असमर्थ है. उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर उक्त महिला की बेटियों के नामांकन कराने का आदेश दिया. उक्त परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित करने का भी निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें: सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-plantation-done-in-boys-middle-school/">सरायकेला:बालक मध्य विद्यालय में हुआ पौधारोपण [wpse_comments_template]

Leave a Comment