Search

सरायकेला : जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा उपायुक्त ने किया रवाना

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का जिले में शहर से गांव तक व्यापक प्रचार प्रसार हेतु उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अक्टूबर से हो रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में हो रहा है. पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक एवं दूसरा चरण 01 से 14 नवंबर 2022 तक चलेगा. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-welfare-schemes-will-reach-the-needy-sameer-mahanti/">बहरागोड़ा

: जरूरतमंदों तक पहुंचेंगी कल्याणकारी योजनाएं : समीर महंती

जागरूकता रथ के भ्रमण के लिए बनाया गया रोस्टर

कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थित दर्ज कराने को लेकर विविध माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. प्रचार के लिए जागरूकता रथ के भ्रमण का रोस्टर बनाया गया है ताकि वह सभी प्रखंड एवं पंचायतों में जाकर आम लोगों को जागरूक कर सके. इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईं टी डी ए संदीप कुमार दौराइबुरु, एलआरडीसी सरोज तिर्की, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp