Seraikela : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पदमपुर निवासी झारखंड आंदोलनकारी सह आजसू के पूर्व सक्रिय नेता धनपति सरदार का कहना है कि जनता द्वारा चुने गए सरकार को अपना कार्यकाल पूर्ण करने देना चाहिए. इस प्रकार की गड़बड़ी बीच में किसी सरकार के साथ भी होना राज्यहित व जनहित के लिये सही नहीं होता है. सरकार बीच में गिरने से या विविध कारणों से अस्थिर होते रहने से इसका असर राज्य के विकास कार्यों पर और सीधे जनता के पॉकेट पर पड़ता है. विपक्ष को भी चाहिये कि वे सरकार को चुनाव के पूर्व किये गए वादों को पूर्ण कराने एवं नए जनहित योजनाओं को प्रारंभ कराने में शक्ति लगाए. सरकार को गिराने एवं बनाने में शक्ति लगाने से राज्य या राज्यवासियों का भला नहीं होता है. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-the-action-of-canceling-the-membership-of-cm-hemant-soren-is-justified-ravindra-nath-das/">बहरागोड़ा
: सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई न्याय संगत- रविंद्र नाथ दास [wpse_comments_template]
सरायकेला : सरकार गिरने से राज्य के विकास कार्यों पर पड़ता है सीधा असर- धनपति सरदार

Leave a Comment