Search

सरायकेला : पांच प्रखंडों के प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला, मतगणना शुरू

Seraikela : सरायकेला-खरसावां जिला के सरायकेला अनुमंडल के हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ.  सरायकेला अनुमंडल के पांच प्रखंड सरायकेला, खरसावां, गम्हरिया, कुचाई व राजनगर में विगत 24 मई को तृतीय चरण में मतदान हुआ था. इसके लिए काशीसाहू कॉलेज को सरायकेला में मतगणना केंद्र बनाया गया है. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह करीब 11 बजे से वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व मुखिया के चुनाव का परिणाम सामने आने लगेंगे. जिला परिषद सदस्य का चुनाव परिणाम देर शाम तक जारी होने की बात कही जा रही है. मतों की गिनती काफी धीमी चल रही है. मतगणना स्थल पर बनाए गए मीडिया सेंटर से भी समय पर सूचना नहीं मिल पा रहा है. मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्यशियों के समर्थकों की काफी भीड़ है. सभी लोगों में चुनाव परिणाम जानने को उत्सुकता देखी जा रही है. इसे भी पढ़ें :खूंटी">https://lagatar.in/khunti-fourth-phase-of-counting-begins-the-fate-of-607-candidates-will-be-decided/">खूंटी

: चौथे चरण की मतगणना शुरू, 607 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp