Search

सरायकेला : पंचायत के सभी योग्य लाभुकों को पेंशन योजना से जोड़ने का लक्ष्य- मुखिया

Seraikela (Bhagya sagar singh) : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पठानमारा पंचायत भवन में मुखिया खुशबू रानी होनहागा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक की गई. बैठक में वार्ड मेंबर व पंचायत सेवक की उपस्थिति रही. आज की इस बैठक में मुख्यतः विभिन्न प्रकार के पेंशन योजना से योग्य लाभुकों को जोड़ कर लाभान्वित करने पर चर्चा की गयी. इसके लिये पूर्व सूचना के आधार पर स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा लाए गए लाभुकों के फॉर्म भी भरे गए. इसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन संबंधित मामले थे. [caption id="attachment_351968" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/seraikela-prakhand.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> पेंशन योजना से जुड़ने पहुंचे लाभुक.[/caption] इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-road-made-by-pradhan-mantri-gram-sadak-yojana-turned-into-potholes-pedestrians-upset/">गालूडीह

: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क गड्ढों में तब्दील, राहगीर परेशान

एक भी योग्य लाभुक पेंशन से नहीं रहे वंचित : खुशबू रानी

मुखिया खुशबू रानी ने पंचायत के उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध जनों से अपील किया कि अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के पेंशन के योग्य लाभुक इस योजना से वंचित न रहे. हम सबों का एक लक्ष्य है कि इस पंचायत में सभी योग्य लाभुकों को पेंशन से जोड़ा जाए. जिसके फॉर्म में आवश्यक कागजात संबंधित कमी हो उसे भी हमें मिल कर सुधार करवाना है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dc-honored-rotarian-and-kovid-warriors-in-kerala-public-school-gamharia/">आदित्यपुर

: केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया में डीसी ने रोटेरियन व कोविड योद्धाओं को किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp