Search

सरायकेला : डॉक्टर के घर में लूट की एसपी ने की जांच, घर के पास झाड़ी में मिला एक मोबाइल फोन

Saraikela : चोरों ने सोमवार की रात सरायकेला के हंसाउडी टोला में दो घरों में चोरी कर ली. घटना रात्रि 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. हंसाउडी स्टेडियम रोड में अवस्थित अवनीकांत होता के बंद घर को चोरों ने पहले निशाना बनाया. चोर ताला तोड़ कर उनके घर में घुसे और अलमीरा तोड़ कर उसमें रखा गहना, रुपए और अन्य सामान ले गए. अवनीकांत होता इलाज के लिए एक सप्ताह से दिल्ली गए हुए हैं. घर में कोई नहीं है. दूसरी घटना सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार पति के घर में लूट का है. चोरों ने उनके घर का गेट तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. सबसे पहले उनके बेटे सौरव कुमार पति को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया. इसी बीच सौरव की बहन की नींद खुली तो शोर मचाने लगी तो उन्हें डरा कर कान की बाली छीन ली. वह भी डॉक्टर है. इतने में डॉ प्रदीप उठ गए और चोर को घर में घुसा देख विरोध किया. बदमाशों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और लाठी से पिटाई की और तीन मोबाइल छीन लिया. पिटाई से उन्हें चोट भी आई है. घटना के बाद बदमाश कुहासा का लाभ लेकर फरार हो गए. इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाला है. उसमें 13 लोग घर में घुस रहे हैं. उनके हाथों में लाठी दिखाई दे रहा है. पुलिस को एक मोबाइल घर के पास झाड़ी में फेंका हुआ मिला है. दूसरा मोबाइल तालाब में फेंकने की बात कही जा रही है, लेकिन वह स्वीच ऑफ आ रहा है. घटनास्थल की जांच करने एसपी (अभियान) पुरुषोत्तम कुमार और थाना प्रभारी मनोहर कुमार पहुंचे. [caption id="attachment_185964" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CKP-SP-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> घर के बाहर जांच करती पुलिस टीम.[/caption]

लूटने आए चोरों की संख्या  13 थी

[caption id="attachment_185825" align="aligncenter" width="135"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/SARAIKELA-CHORI-22-135x300.jpg"

alt="" width="135" height="300" /> चोरों ने अलमीरा से निकाला कीमती सामान.[/caption] चोरों की संख्या 13 थी. उनके पास लाठी था. अवनी कांत होता के पुत्र प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत हैं. घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि सरायकेला क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. विगत दुर्गापूजा के दौरान अष्टमी पूजा करने सरायकेला आए परिवार के घर दिन दहाड़े चोरी हो गई थी. वहीं दीपावली की रात एक गुमटी में चोरी हुई. लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है. लगातार चोरी की घटना बढ़ने से लोगों में आक्रोश है. हालांकि चोरी कितने की हुई है, इसका आकलन नहीं हुआ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp