Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड तथा जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन गुरुवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल को स्टिक से किक मार कर उपस्थित अतिथियों ने
किया. आज आयोजित जूनियर नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता के 17 वर्ष बालिका वर्ग में सरायकेला की टीम ने राजनगर को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा
जमाया. शुक्रवार को इसी मैदान में बालक वर्ग 15 वर्ष एवं 17 वर्ष आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. [caption id="attachment_379749" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Seraikela-Hockey-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते अधिकारीगण.[/caption]
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-police-launched-vehicle-investigation-campaign-inspection-of-goods-along-with-helmets/">चाईबासा
: पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, हेलमेट के साथ सामानों की भी हुई जांच झारखंड में हॉकी की है अलग पहचान
मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि झारखंड में हॉकी की एक अलग पहचान
है. जंगलों से घिरे इस राज्य ने हॉकी के जादूगर ध्यानचंद सहित
सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय
खिलाड़ियों को जन्म दिया
है. उन्होंने जिले में हॉकी को शुरू करने के लिए
खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को धन्यवाद देते हुए जिले एवं राज्य का नाम रौशन करने का आग्रह
किया. अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उत्साहवर्धन किया एवं शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-deputy-commissioner-and-the-superintendent-of-police-held-a-review-meeting-regarding-the-upcoming-festival/">चाईबासा
: आगामी पर्व-त्यौहार को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक इस अवसर पर ये थे उपस्थित
इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, डीएसए के सचिव मोहम्मद दिलदार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, पिनाकी रंजन, तीरंदाजी के बीएस राव, हिमांशु शेखर मोहंती, फुटबॉल के बलराम महतो एवं संजय सुंडी, दिवाकर सोरेन रविंद्र पाणिहारी, भूटान स्वांसी,
कुजरी गागराई सहित कई खेल संघों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित
थे. रेफरी की भूमिका आरती कुमारी, दिव्या जोजो तिर्की, दिवाकर सोरेन ने निभाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment