: समाजसेवी अवनी महतो दिव्यांग मधुसूदन को अविलंब आवास प्रदान करने की करेंगे पहल
सही हकदार लाभ से वंचित
इस प्रक्रिया के तहत जो आर्थिक स्तर एवं पहुंच के मामले में कमजोर रहते हैं वे सही हकदार होने के बावजूद इस लाभ से वंचित रह जाते हैं. नगरपंचायत क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवा ऐसे भी हैं जिनके घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है. ऐसे युवा वर्ग को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु दुकान आवंटन या गुमटी हेतु भूखण्ड आवंटन के मामले में नगरपंचायत पूरी तरह उदासीन है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-two-day-bhadi-mavas-festival-from-26th-in-rani-sati-temple/">चाकुलिया: राणी सती मंदिर में दो दिवसीय भादी-मावस महोत्सव 26 से
कुछ तकदीर वालों को ही मिला स्थापित होने का अवसर
अपने नाम पर दुकान आवंटन लेकर या गुमटी स्थापित कर दूसरों को किराए में देने की भी वर्षों पुरानी परंपरा चली आ रही है. बताया जाता है कि वर्षों पूर्व तत्कालीन सरायकेला नगरपालिका क्षेत्र में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने का एक अभियान चला था. उस समय जिनकी दुकान और गुमटियां उजड़ी थी उन्हें पुनः सही स्थान पर सही तरीके स्थापित कराने का आश्वासन भी मिला था. परन्तु कुछ ही तकदीर वाले थे जिन्हें स्थापित होने का अवसर मिला. आज के नगरपंचायत द्वारा कभी यह जांचने का प्रयास नहीं किया जाता कि जितनी दुकानें या गुमटियां जिनके नाम पर हैं, वे स्वयं कारोबार करते हैं या किसी को किराए पर दे रखे हैं. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-the-agitator-of-the-1980-guava-shooting-has-not-received-any-respect-till-date/">नोवामुंडी: 1980 के गुवा गोलीकांड के आंदोलनकारी को आज तक नहीं मिला सम्मान [wpse_comments_template]

Leave a Comment