Search

सरायकेला : पूजा पर कपड़े की मंडियों में इस बार काफी रौनक

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) :  सरायकेला के कपड़ा व्यवसायी शंकर शंभू क्लॉथ सेंटर के संचालक शंभूनाथ अग्रवाल ने कहा कि विगत दो वर्ष कोरोना के कारण मार्केट में काफी मंदी का दौर चला था. इस वर्ष उन्हें अच्छे कारोबार की उम्मीद है. कपड़ा मंडियों में भी इस बार काफी रौनक है. शंभू अग्रवाल ने बताया कि उनका कपड़े का कारोबार विगत 36 वर्षों से चल रहा है. सरायकेला बाजार में मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दायरे से ग्राहक खरीदारी के लिए आते हैं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-meeting-held-in-gamharia-police-station-to-maintain-peace-and-order-in-durga-puja/">आदित्यपुर

: दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गम्हरिया थाना में हुई बैठक
[caption id="attachment_426590" align="aligncenter" width="354"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/SHAMBHUNATH-e1663836512962.jpg"

alt="" width="354" height="318" /> शम्भू नाथ अग्रवाल.[/caption] इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-2750-mosquito-nets-will-be-distributed-among-1008-sabar-families/">चाकुलिया

: 1008 सबर परिवार के बीच बंटेगी 2750 मच्छरदानी
बाजार के रुख को देखते हुए 21 दिन के नवजात से लेकर 71 वर्ष के बुजुर्ग तक के लिए दुकान में महिला व पुरुष दोनों वर्ग के लिए सभी लेटेस्ट डिजाइन के रेडिमेड ड्रेस, साड़ियां व सभी प्रकार के कपड़े आ गए हैं. इस बार ग्राहक कपड़ा व्यवसाय को कोरोना काल में लगे कारोबारी जख्म को अवश्य भरेंगे. सूरत, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली, लुधियाना सहित अन्य मंडियों में भी इस बार बहुत अच्छी चहल-पहल है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp