Search

सरायकेला : दो दिनों से लापता मछली कारोबारी की गला काटकर हत्या

Seraikela : दो दिन से लापता मछली कारोबारी की गला काटकर हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र स्थित कमलपुर जंगल की है,जहां मछली राजू कैवत कारोबारी की गला काटकर अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी गई. गुरुवार को युवक का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

दो दिन से लापता था युवक

राजू कैवत मंगलवार की शाम से घर से लापता था. गुरुवार  को कमलपुर के पास जंगल से युवक का शव बरामद किया गया. युवक की दो दिन बाद शादी होने वाली थी. राजू के गले पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं. इसके आधार पर परिजनों ने सरायकेला थाना में हत्या का मामला दर्ज कराई है.

 राजू कैवत मछली का कारोबार करता था

 राजू कैवत मछली का कारोबार करता था. मंगलवार की शाम घर के काम से बाहर निकला था. पर फिर वापस नहीं लौटा. घर के परिजनों अपने स्तर पर उसकी खोजबीन कर रहे थे. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. इसी दौरान गुरुवार की सुबह जंगल में राजू का शव पाया गया. राजू की हत्या किसने की और क्यों की इसके पीछे का वजह सामने नहीं आया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp