Saraikela : जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित टाउन हॉल में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चपई सोरेन ने दीप जलाकर किया. मंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है. ताकि वे स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर हो सके.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : रेल चक्का जाम में टाटानगर रेल थाने में होगा मामला दर्ज
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा सरकार सभी वर्ग के लोगों को समाज के लिये योजना चला रही है. इस दौरान मंत्री ने अपने विधायक निधि से सदर अस्पताल को एक एम्बुलेंस प्रदान किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभगों की ओर से सैकड़ों लाभुकों के बीच करोड़ों रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौके पर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत विभिन्न विभागों के विभागीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चतरा: पुलिस ने TSPC नक्सली को किया गिरफ्तार, सिलेंडर बम बरामद
[wpse_comments_template]