Search

सरायकेला : अवैध बालू उठाव में पकड़ा रहे ट्रैक्टर, थाना का चक्कर लगा रहे वाहन मालिक

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों से विगत सप्ताह अंचल अधिकारी द्वारा अवैध तरीके से बालू उठाव एवं परिवहन करने के आरोप में चार ट्रैक्टर पकड़े गए हैं. सूत्रों के अनुसार सरायकेला अंचल अधिकारी द्वारा औचक छापेमारी कर ये ट्रैक्टर पकड़ कर थाना को सुपुर्द किया गया है. वहीं, स्थानीय ट्रैक्टर संचालकों में अब खलबली मचना तय है. कारण महीनों से काम के अभाव में ऐसे ही आर्थिक तंगी से ट्रैक्टर वाले चल रहे थे. ऐसे में अब बालू उठाव के कारण अगर मामला दर्ज हो जाता है तो अर्थसंकट की समस्या सुलझने की अपेक्षा और उलझ कर रह जायेगी. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-workers-of-amalgam-steel-company-jammed-the-gate-for-various-demands/">आदित्यपुर

: अमलगम स्टील कंपनी के कामगारों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया गेट जाम

अपने ट्रैक्टरों को थाने से छुड़ाने में लगे मालिक

वहीं, अवैध बालू उठाव के आरोप में पकड़े गए ट्रैक्टर के संचालकों की अब दिन में कई चक्कर लगाकर थाना के सामने खड़े अपने ट्रैक्टरों को देख कर लौटने की दिनचर्या बन गई है. अभी तक उन्हें यह नहीं पता है कि इस अपराध का क्या दंड मिलने वाला है तथा वे किस प्रकार अपने ट्रैक्टरों को इस संकट से छुड़ाएंगे. कोई उन्हें बता रहा है कि राजनैतिक पहुंच रहने पर ही इस मुसीबत से छुटकारा मिलेगी तो कुछ का कहना है कि खनन विभाग जुर्माना लगा कर चेतावनी देते हुए छोड़ेगी. जबकि अधिकांश ट्रैक्टर संचालक इन दिनों गूगल में एनजीटी एक्ट को सर्च करने में लगे हैं. एनजीटी द्वारा लगाए गए रोक अवधि में बालू का परिवहन करते पकड़े जाने पर क्या मामला दर्ज होता है इससे वे अनजान हैं. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-problem-of-patients-increased-due-to-the-failure-of-x-ray-machine-in-the-sub-divisional-hospital/">चांडिल

: अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब रहने से मरीजों की बढ़ी परेशानी 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp