: अमलगम स्टील कंपनी के कामगारों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया गेट जाम
अपने ट्रैक्टरों को थाने से छुड़ाने में लगे मालिक
वहीं, अवैध बालू उठाव के आरोप में पकड़े गए ट्रैक्टर के संचालकों की अब दिन में कई चक्कर लगाकर थाना के सामने खड़े अपने ट्रैक्टरों को देख कर लौटने की दिनचर्या बन गई है. अभी तक उन्हें यह नहीं पता है कि इस अपराध का क्या दंड मिलने वाला है तथा वे किस प्रकार अपने ट्रैक्टरों को इस संकट से छुड़ाएंगे. कोई उन्हें बता रहा है कि राजनैतिक पहुंच रहने पर ही इस मुसीबत से छुटकारा मिलेगी तो कुछ का कहना है कि खनन विभाग जुर्माना लगा कर चेतावनी देते हुए छोड़ेगी. जबकि अधिकांश ट्रैक्टर संचालक इन दिनों गूगल में एनजीटी एक्ट को सर्च करने में लगे हैं. एनजीटी द्वारा लगाए गए रोक अवधि में बालू का परिवहन करते पकड़े जाने पर क्या मामला दर्ज होता है इससे वे अनजान हैं. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-problem-of-patients-increased-due-to-the-failure-of-x-ray-machine-in-the-sub-divisional-hospital/">चांडिल: अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब रहने से मरीजों की बढ़ी परेशानी [wpse_comments_template]

Leave a Comment