Search

सरायकेला : ट्रैफिक व चौका थाना पुलिस ने चलाया औचक वाहन जांच अभियान

Dilip Kumar

Chandil : चौका मोड़ ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार को ट्रैफिक और चौक थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से औचक वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बगैर हेलमेट और कागजात लेकर चलने वाले वाहन चालक, ट्रिपल लोड वाहन, चार पहिया वाहनों पर बगैर सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने और ब्लैक शीशा लगाने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक इंस्पेक्टर एके तिवारी और चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने किया.

ओवरब्रिज के नीचे बेतरतीब ढंग से लगाए गए ऑटो का भी चालान काटा गया.  पुलिस कर्मियों ने ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच भी की. ट्रैफिक इंस्पेक्टर एके तिवारी ने कहा कि चौक मोड में ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर जाम की सूचना लगातार मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने यहां वाहन जांच अभियान चलाया इस दौरान दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए.

नशीले पदार्थ बेचने के खिलाफ दुकानों में हुई छापामारी

जिला खाद्य पदाधिकारी की टीम और चौका थाना की पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रूप से चौका मोड में नशा सामग्री बेचे जाने के खिलाफ दुकानों में छापामारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान गुटका आदि बेचे जाने पर दुकानों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि वे गुटका समेत सरकार द्वारा पाबंदी लगाए गए नशा सामग्री की बिक्री न करें. ऐसा करते पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार वाचक छापामारी अभियान चलाए जाने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

Follow us on WhatsApp