Search

सरायकेला : अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से य़ातायात व्यवस्था चौपट

Seraikela(Bhagya sagar singh) सरायकेला शहरी क्षेत्र अंतर्गत कालूराम चौक से सदर थाना मोड़ तक लगभग सौ मीटर की दूरी तय करने में कभी कभी पौन घण्टे लगते हैं तो कभी जाम हटाने के लिये पुलिस को आनी पड़ती है. ऐसा नहीं कि उन क्षेत्र में बहुत बड़ा बाजार लगता है. सड़क के बगल दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण एवं पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी रहती है. हालांकि बैंक अवकाश के समय आने जाने में दिक्कत कुछ कम होती है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sisters-tied-rakhi-to-ex-servicemen-brothers-and-took-blessings/">जमशेदपुर

: बहनों ने पूर्व सैनिक भाइयों को बांधी राखी लिया आशीर्वाद

दुकानदारों ने अतिक्रमण कर संकीर्ण बना दिया रास्ते को

इसी सौ मीटर के आदत एसबीआई एवं बैंक ऑफ इंडिया के शाखा हैं. दोनों बैंक में जब ग्राहक आते हैं तो बाइक, वाहन या साइकिल बैंक के सामने ही खड़ी करते हैं. ऊपर से कुछ दुकानों द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर पहले ही संकीर्ण बना दिया गया है.इसके कारण दिन के 10 बजे से तीन बजे तक निरन्तर यहां सड़क जाम होना एक रूटीन बन गया है. जानकार लोग इस समयावधि में सड़क बदल कर चलते हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp