Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : आदिवासी दिशोम जाहेरगढ़ विकास समिति राजनगर की ओर से मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. समिति के सदस्यों द्वारा राजनगर ब्लॉक मैदान से एक रैली निकाली गई जो राजनगर मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए सिदो कान्हू चौक पर आकर समाप्त हो गई. यहां सभी ने इसके साथ ही वीर शहीद सिदो कान्हू एवं पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूरे विश्व के आदिवासियों से एक होने की अपील की गई. इस दौरान चौक पर एक सभा का भी आयोजन हुआ. जिसमें समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने अपने-अपने वक्तव्य रखे. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए जश्न भी मनाया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-for-not-paying-extortion-in-kadma-he-broke-his-leg-by-hitting-him-with-a-pistol-butt/">जमशेदपुर:
कदमा में रंगदारी नहीं देने पर पिस्टल की बट से मारकर पैर तोड़ा [caption id="attachment_384402" align="aligncenter" width="494"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/saraykela-aadiwasi-1.jpeg"
alt="" width="494" height="329" /> पैदल मार्च में आदिवासी दिशोम जाहेरगढ़ विकास समिति राजनगर के सदस्यगण[/caption]
आदिवासी दिवस पर आदिवासी एकजुट होकर करते हैं चिंतन
मौके पर बाबा विशु हेंब्रम ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 9 अगस्त को पूरे विश्व के आदिवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन घोषित किया है. यह दिन समस्त विश्व के आदिवासियों के लिए गौरव का दिन है. विश्व के आदिवासी इस दिवस पर अपने सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से कहां पर खड़े हैं, इन विषयों पर चिंतन मनन करते हैं. समाज के उत्थान एवं विकास के लिए चिंता करते हैं. आदिवासियों की पहचान जल, जंगल, जमीन और अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा से है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-by-paying-tribute-to-the-brave-martyrs-the-congress-started-the-glory-journey-of-freedom/">सरायकेला
: वीर शहीदों को नमन कर कांग्रेस ने शुरू की “आजादी की गौरव यात्रा” कार्यक्रम को इन लोगों ने किया संबोधित
कार्यक्रम को समिति के अध्यक्ष बीजू बास्के, भाजपा नेता रमेश हांसदा, समाजसेवी सावन सोय, सीताराम हांसदा, पीएस मेम्बर मुनिराम हेम्ब्रम, धानु टुडू, सिविल देवगम, भक्तु मार्डी, बादल टुडू, शमशार मुर्मू, मोतीलाल गौड़, जितमोहन मुर्मू, मेघराय मार्डी, रायसेन मार्डी, सुकिन मार्डी, ठाकुरा मुर्मू, कालीचरण हांसदा, सामू सोरेन आदि ने भी सम्बोधित किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment