Search

सरायकेला : एसवीएम रुचाप में ट्रस्टियों ने दो छात्रावास का किया उद्घाटन

Dilip Kumar Chandil : चांडिल के रुचाप स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में ट्रस्टियों ने शनिवार को नवनिर्मित दो छात्रावासों का उद्घाटन किया. विद्यालय परिसर में बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास का निर्माण कराया गया है. विद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव में नौरंगराय सूर्यादेवी ट्रस्ट के अरविंद खेतान, विनोद खेतान, निकेत खेतान, श्रीमंगला खेतान, सुंदीप खेतान, अंजुम खेतान, दीप्ति खेतान, वंदना कानोरिया और सुप्रिया ढेलिया शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में निर्मित दोनों छात्रावास का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह में विद्यालय के सचिव डॉ शिशिर कुमार चटर्जी ने विद्यालय की उपलब्धियां गिनाईं साथ ही भविष्य की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया. इस मौके पर अपनी उपलब्धि से विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले दो पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया गया. स्कूल के छात्र रहे सौरभ पाल ने आईआईटी दिल्ली स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा जैम 2025 में ऑल इंडिया रैंक 823 हासिल कर स्कूल का नाम बढ़ाया है. वहीं सुमन सिंह सरदार ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट 2024 में 1668 रैंक प्राप्त किया. सरकारी मेडिकल कॉलेज में चयनित होकर उसने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया. यह भी पढ़ें : ऑल">https://lagatar.in/all-india-muslim-women-personal-law-board-supported-the-waqf-bill-passed-by-the-parliament/">ऑल

इंडिया मुस्लिम वीमेन पर्सनल लॉ बोर्ड ने संसद से पारित वक्फ विधेयक का समर्थन किया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp