Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में बुधवार को किसानों का दो दिवसीय आईपीएम ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन नाशीजीव प्रबंधन केंद्र रांची की ओर से टीआरसीएससी के घड़ानेगी स्थित प्रशिक्षण भवन में आयोजित प्रशिक्षण में 50 से अधिक किसान भाग ले रहे हैं. केंद्र के सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी गीता एस ने आईपीएम के महत्व, सिद्धांत, उसके विभिन्न आयामों और विभिन्न फसलों में कीट व्याधि की पहचान के बारे में विस्तार से बताया. सुनीता लकड़ा व प्यारी सांगा ने कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी. तकनीकी सहायक पूर्णेंद्र मिश्रा ने किसानों को एनपीएसएस एप की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी. इससे पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षण केंद्र के सचिव मानस कुमार दास, केंद्र प्रभारी डॉ. सुरेश प्रसाद साहु, सीआईपीएमसी रांची केंद्र के प्रभारी अशोक कुमार संयुक्त रूप से किया. यह भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-free-treatment-of-150-animals-in-ssb-camp/">सरायकेला
: एसएसबी के शिविर में 150 पशुओं का हुआ मुफ्त इलाज
सरायकेला : चांडिल में किसानों का दो दिवसीय आईपीएम ओरिएंटेशन प्रशिक्षण शुरू

Leave a Comment