Search

सरायकेला : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 125 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला सदर अस्पताल में शुक्रवार को कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 125 गर्भवती महिलाओं की एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीनी में आयोजित एएमसी जांच शिविर में 76 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत जिले के सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिमाह एएनसी जांच शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-100th-year-of-ramlila-staging-preparations-begin-for-the-grand-event/">जमशेदपुर

: रामलीला मंचन का 100वां वर्ष, भव्य आयोजन को लेकर तैयारी शुरू

शिविर में हिमोग्लोबिन, रक्तचाप व अन्य की हुई जांच

जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, रक्त चाप एवं रक्त की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक जांच की जाती है. गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान खानपान एवं बरतने वाली अन्य सावधानियों की भी जानकारी दी जाती है. सदर अस्पताल में डॉ. पुनीत एस टोपनो ने मेडिकल टीम के साथ गर्भवती महिलाओं के जांच का संचालन किया. सीनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एएनसी जांच शिविर में डॉ. कुमारी माधुरी ने टीम के साथ गर्भवती महिलाओं की जांच की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp