Search

सरायकेला : लालच देकर अनैतिक रूप से धर्मांतरण कराना निंदनीय- अजीत महतो

Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी प्रकरण को लेकर शुक्रवार को आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक सरायकेला स्थित सर्किट हाउस में हुई. बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर महतो ने की. बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी कुड़मी समाज के संयोजक अजीत प्रसाद महतो उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज की महिलाओं की सहज प्रवृत्ति को जानकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रीता महतो जैसी कई युवतियों को प्रलोभन देकर अनैतिक रूप से धर्मांतरण कराया है. समाज इसकी घोर निंदा करता है. उन्होंने कहा कि झिमड़ी गांव में 26 अप्रैल को कुड़मी समाज की युवती रीता महतो को तीन बच्चों के मो. तस्लीम अंसारी ने विवाह के उद्देश्य से घर से उठाकर पश्चिम बंगाल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराकर रीता महतो से फिजा खातून बना दिया. बैठक के बाद जिले के डीसी को केंद्रीय गृहमंत्री के नाम पत्र सौंपा गया. पत्र के माध्यम से झिमड़ी मामले की जांच केंद्रीय स्तर से कराने की मांग की गई है. रीता महतो झारखंड की है. धर्म परिवर्तन कर फिजा खातून बनाने का सारा सर्टिफिकेट पश्चिम बंगाल में बनाया गया है. बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-neet-exam-on-4th-may-dc-sp-took-stock-of-the-centers/">चाईबासा

: नीट परीक्षा 4 मई को, डीसी-एसपी ने सेंटरों का लिया जायजा
 
Follow us on WhatsApp