Search

सरायकेला : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल

Seraikela : सरायकेला कांड्रा मार्ग पर सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 37 वर्षीय बाईक सवार अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया. गोविंदपुर पंचायत के बनकटी गांव निवासी अजय महतो(37) अपनी पत्नी एवं 10 वर्षीय बेटे के साथ बाईक से मानिकबाजार अपने किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुगनी से आ रहे थे. [caption id="attachment_307001" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/ghayl-300x202.jpg"

alt="" width="300" height="202" /> घायल व्यक्ति[/caption] इसी दौरान कंकड़ा मोड़ के समीप मानिक बाजार जाने के लिए जैसे ही बाईक को घुमाया तभी विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाईक चला रहे अजय महतो का पैर टूट गया और उनकी पत्नी और बेटा दूर जा गिरे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-miscreants-scuffle-with-tiger-mobile-in-burmines-case-registered/">जमशेदपुर:

बर्मामाइंस में टाईगर मोबाइल के साथ बदमाशों ने की धक्का-मुक्की, मामला दर्ज

रोड एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी

घटना में पत्नी और बेटे को हल्की चोट आई. पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने रोड एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी.  इसके बाद एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर एमजीएम रेफर कर दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp