Search

सरायकेला: इंदटांडी में 3 अप्रैल से तीन दिवसीय ओड़िया नाटक का मंचन करेगा उत्कल युवा एकता मंच

Seraikela: सरायकेला के इंदटांडी में उत्कल युवा एकता मंच द्वारा 3 अप्रैल से तीन दिवसीय ओड़िया नाटक का मंचन किया जाएगा. उत्कल युवा एकता मंच के अध्यक्ष राजेश साहू ने बुधवार को यहां बताया कि यह कार्यक्रम 5 अप्रैल तक नगर के इंद्रटांडी मोहल्ले में होगा. उन्होंने ओडिया भाषा संस्कृति के विकास व संरक्षण के लिये सभी ओड़िया भाषा-भाषियों से नाटक के सफल आयोजन में सहयोग करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें:  सीएम">https://lagatar.in/cms-big-announcement-government-is-bringing-new-holding-tax-policy-secretariat-building-ministers-mlas-will-make-home-entry-by-making-houses/">सीएम

की बड़ी घोषणाः सरकार ला रही है नई होल्डिंग टैक्स नीति, सचिवालय भवन, मंत्री, विधायक आवास बनाकर कराएंगे गृह प्रवेश

इन नाटकों को मंचन होगा

वरीय कलाकार सह सचिव रूपेश कुमार साहू ने बताया 3 अप्रैल को अगणा मझीरे सागुणा बोसा, 4 अप्रैल को देईगला दागो अदिन मेघो एवं 5 अप्रैल को शहररु फेरुअछी महाबड़ी बाघो नामक तीन ओड़िया नाटक का स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा. नाटक मंचन के दौरान राजा आचार्य एवं राजेश कर गायन कलाकार के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम के अंतिम दिन 5 अप्रैल को स्थानीय वरीय व पुराने कलाकारों को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा.

कई दशक के बाद पिछले वर्ष से शुरू हुआ ओड़िया नाटकों का मंचन

जानकारी हो कलानगरी सरायकेला में विगत कई दशक से ओड़िया नाटक का मंचन कार्यक्रम नहीं हुआ था. लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का अभ्यास करने का अवसर मिला और कलाकारों ने पुनः अपनी कला को संरक्षित करने के लिये पिछले वर्ष 2021 से नाटक का मंचन शुरू किया है. इसे भी पढ़ें: सदन">https://lagatar.in/cm-announced-in-the-house-land-acquisition-will-be-done-only-under-the-land-acquisition-act-2013-vacancy-on-20-thousand-posts-within-a-month/">सदन

में CM ने की घोषणाः भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही होगा जमीन अधिग्रहण, 20 हजार पदों पर वैकेंसी एक माह के अंदर
[wpdiscuz-feedback id="eqii59ay7r" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp