Search

सरायकेला : 64 जमीनदाताओं को वनराज स्टील ने किया स्थायी नौकरी पर बहाल

Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल में स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड की अधिकृत संचालक कंपनी वनराज स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (वीएसपीएल) ने प्रक्रिया के तहत 64 जमीनदाताओं को नौकरी पर बहाल किया है. शनिवार देर शाम को कंपनी प्रबंधन ने 64 जमीनदाताओं को नियुक्ति पत्र दिया. कंपनी प्रबंधन का कहना है कि 64 लोगों को जरूरत के हिसाब से प्रकिया के तहत बहाल किया गया है. कंपनी ने पांच गांव में सीएसआर के तहत लोकोपयोगी कार्यों की शुरुआत की है और जल्द ही इन कार्यों में तेजी लायी जाएगी. आगे भी ग्रामीणों के सहयोग से राज्य और क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी ईमानदारी से निभायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/amshr-jamshedpur-police-caught-one-with-pistol-from-near-sakchi-citu-mall/">जमशेदपुर

:  साकची सीटू मॉल के पास से पुलिस ने पिस्टल के साथ एक को दबोचा
बहुत सारे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे अंचल व राज्य का विकास संभव होगा. कंपनी के शुरू होने से चांडिल और आस-पास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण होगा और सीएसआर (सामाजिक दायित्व) के तहत लोकोपयोगी कार्य कर कंपनी ग्रामीणों का जीविकोपार्जन स्तर सुधारने में भागीदारी निभायेगी. एक सकारात्मक सोच के साथ कंपनी क्षेत्र का विकास चाहती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp