अंचल : फर्जी Surrender deed के आधार पर हुआ रजिस्ट्री और म्यूटेशन का आयुक्त ने दिया जांच का आदेश
रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज कर रही सर्वेक्षण
बैठक में फुटकर विक्रेताओं ने स्थल परिवर्तन के विषय पर ग्राहकों की पहुंच और सुविधा युक्त होने की मांग की. इस पर उपाध्यक्ष ने स्थानांतरण के पूर्व फुटकर विक्रेताओं से सहमति लेने की बात कही. बैठक में बताया गया कि रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण कर रही है. कार्य में सहयोग हेतु कुछ पथ विक्रेताओं का चयन किया गया है. इसमें अखिलेश मिश्रा, अविनाश मोहंती, कृष्णा, अजय महतो, अगस्ती कैवर्त्त शामिल हैं. बैठक में सभी वार्ड पार्षद, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, संसाधन सेविका और राठौर चंद्र नाथ, विभीषण महतो, बबली पाल, अविनाश मोहंती आदि पथ विक्रेता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : हेल्थ">https://lagatar.in/in-the-health-webinar-pm-modi-said-one-india-one-health-will-provide-uniform-health-services-across-the-country/">हेल्थवेबिनार में पीएम मोदी ने कहा, वन इंडिया, वन हेल्थ.. से पूरे देश में मिलेंगी एक जैसी स्वास्थ्य सेवाएं [wpse_comments_template]

Leave a Comment