Search

सरायकेला: शहरी क्षेत्र के मांस-मछली विक्रेताओं के लिए बनेगा वेंडिंग जोन

Seraikela : स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत बैठक की गई. बैठक नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहरी क्षेत्र के कुल 44 मांस-मछली पथ विक्रेताओं को एक स्थल पर व्यवस्थित करने को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही फुटकर विक्रेताओं को वेंडिंग जोन के निर्माण के बारे में भी जानकारी दी गई. उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि वेंडिंग जोन में सभी मांस-मछली की दुकानें एक जगह रहेंगी. इससे आम उपभोक्ताओं को भी सुविधा होगी. उन्होंने फुटकर विक्रेताओं से साफ-सफाई और गुणवत्ता युक्त सामग्री बेचने का आग्रह किया. सभी फुटकर विक्रेताओं की सुविधाओं व हितों को ध्यान में रखने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : नगड़ी">https://lagatar.in/nagdi-zone-registry-and-mutation-commissioner-ordered-investigation-on-the-basis-of-fake-surrender-deed/">नगड़ी

अंचल : फर्जी Surrender deed के आधार पर हुआ रजिस्ट्री और म्यूटेशन का आयुक्त ने दिया जांच का आदेश

रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज कर रही सर्वेक्षण

बैठक में फुटकर विक्रेताओं ने स्थल परिवर्तन के विषय पर ग्राहकों की पहुंच और सुविधा युक्त होने की मांग की. इस पर उपाध्यक्ष ने स्थानांतरण के पूर्व फुटकर विक्रेताओं से सहमति लेने की बात कही. बैठक में बताया गया कि रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण कर रही है. कार्य में सहयोग हेतु कुछ पथ विक्रेताओं का चयन किया गया है. इसमें अखिलेश मिश्रा, अविनाश मोहंती, कृष्णा, अजय महतो, अगस्ती कैवर्त्त शामिल हैं. बैठक में सभी वार्ड पार्षद, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, संसाधन सेविका और राठौर चंद्र नाथ, विभीषण महतो, बबली पाल, अविनाश मोहंती आदि पथ विक्रेता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : हेल्थ">https://lagatar.in/in-the-health-webinar-pm-modi-said-one-india-one-health-will-provide-uniform-health-services-across-the-country/">हेल्थ

वेबिनार में पीएम मोदी ने कहा, वन इंडिया, वन हेल्थ.. से पूरे देश में मिलेंगी एक जैसी स्वास्थ्य सेवाएं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp