: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शेन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
सरायकेला : चार-पांच गांव के ग्रामीणों ने क्रशर मशीन बंद कराया
Seraikela (Bhagya sagar singh) : सदर थाना अंतर्गत पठानमारा पंचायत के छोटा टंगरानी गांव के निकट स्थित पत्थर क्रशर मशीन को ग्रामीणों ने शुक्रवार को बंद करवा दिया. वे समस्याओं का समाधान नहीं होने तक इसे चालू नहीं होने देंगे. संचालक पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए चार-पांच गांवों से ग्रामीण महिला एवं पुरुष काफी संख्या में एकत्रित हुए. ग्रामीणों द्वारा मुखिया खुशबू रानी होनहागा सहित पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों को भी बुलाया गया था, ताकि सभी की मौजूदगी में क्रशर संचालन से उत्पन्न समस्याओं का उचित समाधान निकाला जा सके. क्रशर स्थल पर संचालक एवं प्रबंधक नहीं थे. सुरक्षा एवं अन्य कार्य हेतु नियुक्त कर्मियों से उन्हें बुलाने को कहा गया. लगभग तीन घंटे तक क्रशर संचालक या उनके द्वारा भेजे कोई सक्षम प्रतिनिधि के नहीं आने से मामला जहां के तहां अटक गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने क्रशर के अंदर जाने वाली सड़क को पत्थर डाल कर अवरुद्ध कर दिया. साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रभावित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में क्रशर संचालक से वार्ता होगी. समस्याओं के समाधान हेतु वे भी सार्वजनिक रूप से जानकारी देंगे. उसके बाद ही क्रशर चलने दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-children-of-shane-international-raised-the-flag-in-cbse/">आदित्यपुर
: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शेन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शेन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

Leave a Comment