: राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दिखेगी हरियाली, एनएचएआई कर रहा पौधरोपण
सरायकेला : बिजली आपूर्ति बाधित होने से जलापूर्ति ठप, बीएसएनएल का नेटवर्क हो जाता है गायब
Seraikela(Bhagya sagar singh) : सरायकेला जिला मुख्यालय में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की बिजली आपूर्ति कब बाधित होगी व कितने समय बाधित रहेगी इसका आकलन स्वयं विभागीय अभियंताओं के लिए असम्भव हो जाता है. जब भी लम्बे समय तक बिजली कटती है तो अधिकारियों से पूछने पर हर कोई एक ही जवाब देता हैं कि फॉल्ट खोजा जा रहा है या ऊपर से गया है. वर्ष भर सभी मौसम में विविध कारणों को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. बिजली की आपूर्ति रहती भी है तो कभी लो वोल्टेज तो कभी अन्य कारणों को लेकर उपभोक्ता परेशान रहते हैं. शहरी क्षेत्र के अनेक उपभोक्ताओं को अर्थ वाली कनेक्शन का लाभ नहीं मिलता. कई पोल ऐसे भी हैं जहां पर लगे वायर में दर्जनों गांठ पड़े हैं या वायर ही गायब हैं. अधिक समय तक बिजली कट जाने से अन्य समस्याओं से भी लोगों को जूझना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-greenery-will-be-seen-along-the-national-highway-nhai-is-doing-plantation/">गालूडीह
: राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दिखेगी हरियाली, एनएचएआई कर रहा पौधरोपण
: राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दिखेगी हरियाली, एनएचएआई कर रहा पौधरोपण

Leave a Comment