सब्जी लदी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, घाटशिला के गाड़ी मालिक की मौत
मजदूर देश के विकास की धुरी: विजय कुमार
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार उपस्थित थे. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मजदूरी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी. फैक्ट्री के सुरक्षा मानकों के तहत कोई भी दुर्घटना होने पर उन्हें क्या विधिक सहायता उपलब्ध हो सकती है, इस बारे में बताया. उन्होंने मजदूरों को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुभकामना दी और कहा कि आप समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और आपके बिना देश के विकास की परिकल्पना करना भी स्वप्न मात्र होगा. आप देश के विकास की धुरी हैं.महिला कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजू कुमारी ने समान कार्य के लिये समान वेतन तथा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के लिये बने नियमों और उनके लिये अलग से समुचित व्यवस्था के बारे में मजदूरों को अवगत कराया. प्रबंधन से महिला कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने मजदूरों को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप मजदूर नहीं कारीगर हैं और आप अपने हाथों से देश के विकास को गढ़ते हैं. आपकी भूमिका किसी भी मायने में समाज के किसी भी अंग से कम नहीं है. उन्होंने आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी तथा विधिक सहायता पाने हेतु जो पात्रता है उसके बारे में भी लोगों को बताया. धन्यवाद ज्ञापन कंपनी के एम्प्लाई सर्विस प्रमुख विजय साहू ने किया. इसे भी पढ़ें: लेखा-जोखा॥:30">https://lagatar.in/jharkhand-news-accounting-30-jmms-big-statements-in-the-day-read-what-hemant-soren-and-supriyo-said-in-april/">लेखा-जोखा॥:30दिन में JMM के 20 बड़े बयान, पढ़िए- हेमंत सोरेन और सुप्रियो ने अप्रैल में क्या-क्या कहा [wpse_comments_template]

Leave a Comment