Seraikela: अक्षय तृतीय पर मंदिर प्रांगण में प्रातः10 बजे महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का विशेष पूजन हुआ एवं रथयात्रा के लिये रथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. लगभग दो महीने पश्चात रथयात्रा को देखते हुए रथ निर्माण कार्य के लिये आवश्यक सामग्री सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. पूजा में आसपास क्षेत्र के जगन्नाथ भक्त उपस्थित रहे. पूजा समापन के पश्चात भक्तजनों के मध्य प्रसाद वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : पंखा बना रहे युवक की करंट लगने से मौत
पुजारी ब्रह्मानंद महापात्र सहित यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पुजारी ब्रह्मानंद महापात्र, रथ निर्माण कार्य कर्ता प्रफुल्ल नायक, जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, सचिव पार्थो सारथी दाश, सह सचिव परशुराम कबी एवं रवि सतपथी, कोषाध्यक्ष राजीव लोचन सह कोषाध्यक्ष चिरंजीवी महापात्र, मार्गदशक मंडली के सुधीर चन्द्र दाश, सुशांत महापात्र,शम्भु महापात्र, राजेश मिश्रा, गोलक ज्योतिषी, सुमित महापात्र, दाशरथि परिछ्छा, अनुज महापात्र, राजा महापात्र सहित समिति के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: खरसावां: अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ