Search

सरायकेला : चाईबासा सड़क पर टांगरानी गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से युवक घायल

Saraikela : सरायकेला-चाईबासा सड़क पर टांगरानी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गोविंद गोप (35 वर्ष) घायल हो गया है. घायल सरायकेला के कुदरसाही गांव का रहने वाला है. घटना करीब साढ़े पांच बजे के आसपास की है. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि घायल गोविंद सरायकेला से वापस किसी काम से मांगुडीह जा रहा था जैसे ही बड़ा टांगरानी फौजी ढाबा के पास पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वह घायल हो गया है. घटना में सिर सहित शरीर के विभिन्न जगहों में चोट आयी है. घटना के बाद एंबुलेंस से उससे सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-on-vasant-panchami-legal-literacy-class-in-sant-roberts-school-students-know-their-rights/">जमशेदपुर:

वसंत पंचमी पर संत रॉबर्ट स्कूल में लीगल लिट्रेसी क्लास, छात्रों ने जानें अपने अधिकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp