Search

सरायकेला: खंभे से बांधकर युवक की पिटाई, दुष्कर्म का कर रहा था प्रयास

Seraikela: नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे युवक की खंभे से बांधकर पिटाई की गई. यह मामला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला स्थित संजय नगर का है. जहां घर में घुसकर लाल गोराई नाम का एक युवक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान नाबालिग के परिजनों ने उसे देख लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसे भी पढ़ें - संसदीय">https://lagatar.in/parliamentary-committee-told-facebook-not-virtual-will-have-to-be-physically-present-take-the-vaccine-and-come-to-answer/92319/">संसदीय

समिति ने फेसबुक से कहा, वर्चुअल नहीं, शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा, वैक्सीन लीजिए और जवाब देने आइए

बिजली के खंभे से बांध कर किया पिटाई

जानकारी के अनुसार, गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पड़ोसियों की मदद से घर के बाहर बिजली के खंभे से बांध दिया, और उसकी पिटाई की. इधर घटना की सूचना मिलने पर आदियपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आरोपी को वहां से निकला. पुलिस आरोपी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

घर में घुसकर दुष्कर्म का कर रहा था प्रयास

जानकारी के अनुसार, युवक एक घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. इस मामले में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. मारपीट में घायल युवक का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/development-plans-of-132-tourist-places-jharkhand-corona-threw-water/92265/">झारखंड

के 132 पर्यटन स्थलों की विकास योजनाओं कोरोना ने फेरा पानी, 72 हजार को मिलता रोजगार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp