Search

सरायकेला : मुंडाटांड़ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण के आखिरी दिन शनिवार को सदर प्रखंड के पंचायत भवन मुंडाटांड में आयोजित शिविर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, उपायुक्त अरवा राजकमल के उपस्थिति में सम्पन्न हुई. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने किया. सर्वप्रथम उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि पूर्व में आयोजित कार्यक्रम की तरह इस वर्ष भी व्यापक रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-labor-meeting-held-regarding-membership-drive/">गिरिडीह

: सदस्यता अभियान को लेकर मजदूर सभा की हुई बैठक
इस कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता बढ़ी है इस कार्यक्रम से आम जनता काफी उत्साहित हैं एवं योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है. कार्यक्रम के प्रथम चरण 12 से 22 नवंबर के मध्य प्रतिदिन 4,000 से 5,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. कोल्हान के प्रधान आयुक्त मनोज कुमार ने कहा इस कार्यक्रम के तहत सरकार की जन उपयोगी योजनाएं लोगों तक सुगमता से पहुंच रही है. सरकार के पास हर वर्ग के लिए योजनाएं हैं. अपने पंचायत में एक स्थान पर योजना चयन कर वे सरलता से लाभ ले रहे हैं. आम जनों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आज कल युवाओं में ड्रग्स सहित अन्य नशा का प्रचलन बढ़ता दिख रहा है जो चिंता का विषय है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-labor-meeting-held-regarding-membership-drive/">गिरिडीह

: सदस्यता अभियान को लेकर मजदूर सभा की हुई बैठक

देश की विकास के लिए युवा वर्ग को नियंत्रण करना आवश्यक

देश की विकास के लिए युवा वर्ग को नियंत्रण करना आवश्यक है. इस प्रकार के बच्चे या व्यक्ति की जानकारी मिले तो उन्हें चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते इन्हें मुख्यधारा में लाकर समाज के विकास में सहयोगी बनाया जा सके. ग्रामीण क्षेत्रों में डायन कुप्रथा एवं झाड़-फुंक, ओझा-गुनी पर विश्वास नहीं करने की अपील की. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सरकार द्वारा लाभुकों को लाभान्वित कराने हेतु चलाये जा रहे इस योजना को जनोपयोगी बताया. अतिथियों ने लगाए गये स्टालों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. इस अवसर पर अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp