Search

सरायकेला : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : गम्हरिया प्रखंड के टेंटोपोसी पंचायत में शुक्रवार को आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विधायक दशरथ गागराई, अपर सचिव सामाजिक सुरक्षा विभाग भारत सरकार एसएस मीणा, श्रम विभाग सचिव सह नोडल पदाधिकारी सरायकेला खरसावां प्रवीण टोप्पो एवं उपायुक्त अरवा राजकमल ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि हर वंचित लाभुक को सरकार की योजना से लाभान्वित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. उपायुक्त ने कहा कि टेंटोपोसी पंचायत में आयोजित आज का कार्यक्रम ऐतिहासिक है. जिले के राज्य स्तर से मनोनीत नोडल पदाधिकारी प्रवीण टोप्पो (सचिव श्रम विभाग झारखंड सरकार) ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है कि ऐसे सुदूर क्षेत्रों में भी लोग शिविर में आकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. पूर्व वर्ष में आयोजित कार्यक्रम के सफल परिणाम को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया और इस वर्ष भी दो चरणों में शिविर आयोजित की जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-laddu-divided-into-jugsalai-in-the-joy-of-stopping-the-increase-in-holding-tax/">जमशेदपुर

: होल्डिंग टैक्स की वृद्धि पर रोक की खुशी में जुगसलाई में बंटा लड्डू

लोगों को सुगमता से लाभ देना सरकारी अच्छी पहल : अपर सचिव

अपर सचिव सामाजिक सुरक्षा, भारत सरकार एस. एस. मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सुगमता से लाभ प्रदान करने की सरकार की यह अच्छी पहल है. झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को योजनाओं तथा योजनाओं के लाभ लेने की प्रक्रियाओं की जानकारी बहुत कम होती है. भारत सरकार एवं राज्य सरकार लोगों के आर्थिक स्थिति मजबूत करने, गरीब शोषित वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन करती है. इन शिविरों के माध्यम से अधिक संख्या में लोग लाभान्वित होंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp