alt="" width="473" height="428" /> मृतक का फाइल फोटो.[/caption] Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क पर चाडरी डूंगरी के निकट सोमवार अपराह्न लगभग साढ़े चार बजे अज्ञात वाहन से एक बाइक सवार टकरा गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरायकेला थाना अंतर्गत दुगनी के जामबहल गांव निवासी 30 वर्षीय कुना कैवर्त था. वह बाइक से अपने ससुराल चौका जा रहा था. इसी दौरान चाडरी के समीप सामने से आ रही अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारती हुई निकल गयी. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची व मृतक को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/barajamda-108-diyas-were-lit-in-front-of-maa-durga-in-the-pandal-on-the-evening-of-mahashtami/">बड़ाजामदा
: महाष्टमी की शाम पंडाल में मां दुर्गा के सामने जलाए गए 108 दीये [wpse_comments_template]

Leave a Comment