Search

सरायकेला : रामनवमी जुलूस में युवाओं ने दिखाए आकर्षक करतब

Seraikela : सरायकेला में रामनवमी के दूसरे दिन सोमवार विजयादशमी पर जुलूस निकाला गया. सरायकेला के मुख्य बाजार स्थित बजरंग मंदिर, नोरोडीह, राजबांध व थाना चौक आखड़ा द्वारा जुलूस निकाली गयी. प्रत्येक अखाड़ा के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग रूट चार्ट तय किया गया था. सभी जुलूस मंदिर प्रांगण से निकाले गये और थाना चौक, गैरेज चौक, संजय चौक,मुख्य बाजार, कालुराम चौक सहित पुरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए युवाओं द्वारा आकर्षक करतब दिखाये गये. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Seraikela-Ramnavmi-champai-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-as-soon-as-he-became-pm-shahbaz-raged-on-kashmir-told-china-the-companion-of-happiness-and-sorrow/">पाकिस्तान

: पीएम बनते ही शहबाज ने अलापा कश्मीर राग, चीन को बताया सुख-दुख का साथी
सरायकेला के नोरोडीह में राज्य सरकार के आदिवासी कल्यण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया इस दौरान मंत्री का पूजा कमेटी के सदस्यों को पगडी पहना कर सम्मानित किया गया. जुलूस में युवाओं ने लाठी, तलवार, फ्युज लाईट से कई एक खेल दिखा दांतों तले अंगुली दबाने को विवश कर दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp