Dilip Kumar
Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को जेएसएलपीएस द्वारा संचालित पलाश हर्बल गुलाल प्रदर्शनी सह विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन सरायकेला खरसावां जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो व कुकड़ू बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने संयुक्त रूप से किया. यह प्रदर्शनी सह बिक्री होली के अवसर पर 13 मार्च तक जारी रहेगी. मौके पर सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी.
जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने पलाश ब्रांड गुलाल बनाने वाली समूह की दीदीयों के कार्य को सराहा. कहा कि प्रदर्शनी में समूह के दीदीओं ने पलाश हर्बल गुलाल का निर्माण गेंदा फूल, हल्दी व पलाश फूल आदि से किया है, जो इस होली के त्योहार को और भी रंगीन और सुरक्षित बनाता है. पलाश हर्बल गुलाल विभिन्न रंगों में उपलब्ध है. इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष और बीडीओ ने लोगों से होली के त्योहार में कुकड़ू प्रखंड आकर पलाश ब्रांड होली खरीदारी करने की अपील की. मौके पर सीएलएफ अध्यक्ष हेमंती कुमार, देवनारायण महतो, ओंकार महतो, नृपेन मंडल, सानू कुमार, चपला कुमार, संध्या देवी, पानकी महतो आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : एमडीएम की रिपोर्ट समय पर नहीं देने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश