Search

बरहेट के सोनाजोरी गांव में गंभीर बिजली संकटः बाबूलाल

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बरहेट प्रखंड के सोनाजोरी गांव में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. ट्रांसफार्मर की खराबी के साथ-साथ गांव में बिजली के तार भी जर्जर अवस्था में हैं, जो हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. https://twitter.com/yourBabulal/status/1879779144097271983

उक्त समस्याओं के कारण ग्रामीण न केवल बिजली से वंचित हैं, बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने साहेबगंज डीसी से कहा है कि उक्त मामले का संज्ञान लेकर तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बदलने एवं जर्जर तारों की मरम्मत के लिए निर्देशित करें. इसे भी पढ़ें -हिंडनबर्ग">https://lagatar.in/as-soon-as-hindenburg-closed-adanis-shares-rose-sharply-ndtv-shares-jumped-14-percent/">हिंडनबर्ग

के बंद होते ही अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी, NDTV के शेयर 14 फीसदी उछले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp