Search

अंतर संस्थानिक लीग में सेरसा चक्रधरपुर ने रुंगटा माइंस को दी शिकस्त

chaibasa : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंतर संस्थानिक लीग का आयोजन हुआ. जिसके अंतर्गत आज खेले गए मैचों में सेरसा चक्रधरपुर ने रूंगटा माइंस लिमिटेड को छह विकेट से पराजित किया. हेमंत नायक एवं नमन जैन की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत टीम को जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए रूंगटा माइंस ने निर्धारित बीस ओवर में पांच विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया. अभिषेक कच्छप ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाए. जय प्रकाश राजपूत ने एक चौका एवं चार छक्कों की मदद से 36 रन, कुमार करण ने तीन चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 34 रन, सत्यम यादव ने दो चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 33 रन तथा कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने 16 रनों का योगदान दिया. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से अमित दास ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए इसे भी पढ़ें : सरयू">https://lagatar.in/saryu-rai-demands-investigation-against-health-minister-banna-from-cm/">सरयू

राय ने सीएम से हेल्थ मिनिस्टर बन्ना के खिलाफ जांच की मांग की
प्रकाश सीट, ए पवन कुमार एवं हिमांशु शर्मा को एक-एक सफलता हाथ लगी. जीत के लिए आवश्यक रनों का पीछा करने उतरी सेरसा की टीम ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर 184 बनाए और मैच अपने नाम कर लिया. हलांकि सेरसा के दो विकेट जल्द ही गिर गए थे और एक समय टीम का स्कोर चार विकेट खोकर 98 रन था. ऐसा लग रहा था कि रुंगटा माइंस की टीम मैच में अपना पकड़ बना लेगी. लेकिन पांचवें विकेट के लिए हेमंत नायक एवं नमन जैन ने 86 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी. हेमंत नायक ने आठ चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 60 नाबाद रन तथा नमन जैन ने पांच चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 50 नाबाद रनों की बेहतरीन पारी खेली. बल्लेबाज राजीव रंजन ने छः चौकों एवं एक छक्का की मदद से 39 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. रुंगटा माइंस की ओर से उत्कर्ष सिंह, तन्मय तंतुबाई, सत्यम यादव एवं सुधांशु पाल को एक-एक विकेट मिला. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-heat-broke-the-record-of-may-temperature-reached-47-5-c-in-daltenganj-40-2-c-in-ranchi/">झारखंड

: गर्मी ने मई महीने का तोड़ा रिकॉर्ड, डाल्टेनगंज में 47.5 °C पहुंचा पारा, रांची में  40.2 °C 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp