Koderma: कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है. कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा जिले में ही मिल सके. कोविड संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है. इस बार दूर दराज के इलाकों में भी कोविड का संक्रमण फैला है. लिहाजा उपायुक्त के निर्देशानुसार ग्रामीण इलाकों में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर कोविड से संबंधित सर्वे किया जा रहा है. सेविकाओं के द्वारा लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहारों के अनुपालन की सलाह भी दी जा रही है. साथ ही लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट एवं टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
सेविकाओं द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे
इस दौरान ककरचोली की सेविका संगीता ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि कोविड प्रटोकॉल का पूरी तरह पालने करें. जिसमें मास्क पहनना, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन, वैक्सीनेशन शामिल है. साथ ही अनावश्यक घरों से बाहर ने निकलें और बार-बार साबुन से हाथ धोएं. अगर किसी भी प्रकार की सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर आप कोविड जांच जरुर कराएं. साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरुक किया गया. आपको बता दें कि पिछले दिनों उपायुक्त के द्वारा जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया था. जिसके आलोक में सेविकाओं के द्वारा ग्राम स्तर पर कोविड से संबंधित सर्वे शुरु किया गया है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment