Search

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सर्वर डाउन, उपभोक्ता परेशान

New Delhi : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) का सर्वर आज मंगलवार शाम डाउन हो गया . X ऐप और मोबाइल साइट, कहीं भी X नहीं चल रहा है. इस कारण उपभोक्ता परेशान हो गये हैं.

 

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) और इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी क्लाउडफ्लेयर (CloudFlare) को दुनिया भर के लोगों ने  शिकायत की कि वे सही ढंग से एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.  ChatGPT जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स के अलावा ढेरों पेमेंट गेटवे भी काम नहीं कर रहे हैं.

 

एक्स के हजारों यूजर्स ने  शिकायत की कि ऐप का उपयोग करने में समस्या आ रही है. क्लाउडफ्लेयर के भी डाउन होने की शिकायत आयी. यूजर्स समस्याओं की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए डाउन डिटेक्टर पर गये. 

 


कई एक्स यूजर्स के अनुसार वेन तो एक्सेस कर पा रहे हैं और न  कंटेंट देख पा रहे हैं.  कहा गया है कि क्लाउडफ्लेर के डाउन होने के कारण इंटरनेट के एक बड़े हिस्से पर असर पड़ा है.  दरअसल यह वेबसाइटों को सुरक्षित और तेज रखने के लिए एक प्रमुख सेवा प्रदाता है.  

 


इसी साल 24 May को भी एक्स ऐप और मोबाइल साइट कहीं भी X नहीं चल रहे थे. दुनियाभर के यूजर्स DMs, लाइक्स और नोटिफिकेशन जैसी दिक्कतों से जूझ रहे थे.  आज 18 नवंबर को भी हालात वही हैं. 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp