में ‘स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे’ पर कार्यशाला आयोजित, सभी संकुल से एक-एक स्वच्छ मॉडल विद्यालय का होगा चयन
अनाज सड़ते रहे, विधवा विलाप करती रही सरकार- एमएन पांडेय
हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए एनएन पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र ने राज्य सरकार को गरीबों को बांटने के लिए अनाज दिया, लेकिन अनाज गोदामों में सड़ते रहे और यह सरकार विधवा विलाप करती रही. उन्होंने कहा कि इस सरकार में हत्या, लूट, बलात्कार और अन्य अपराध बढ़े हैं. सरकार गंभीर नहीं है. जब रघुवर सरकार थी तब लोग रात में एक जिले से दूसरे जिला आसानी से आते-जाते थे. 20 महीने से लोग रात में एक जिला से दूसरा जिला तो क्या घर से निकलने में डर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने अपने दौरे के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर में पौधारोपण भी किया.पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने खूंटी और तोरपा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई. रांची के शहीद चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://lagatar.in/newly-elected-election-officials-say-dictator-considers-election-valid-after-cancellation-of-west-singhbhum-chamber-elections/">पश्चिमसिंहभूम चैंबर का चुनाव रद्द करने पर नवनिर्वाचितों ने चुनाव पदाधिकारी को कहा-तानाशाह चुनाव को माना वैध [wpse_comments_template]
Leave a Comment