Garhwa: पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नवरात्र के पावन मौके पर बुधवार को अपने आवास पर दिव्यांगो के बीच ई-ट्राई साइकिल का वितरण किया. मंत्री ठाकुर ने विभिन्न प्रखंडों के 30 गरीब दिव्यांगजनों को ई-ट्राई साइकिल एवं हेलमेट प्रदान किया. तत्पश्चात उन्हें मिठाई खिलाकर एवं हरी झंडी दिखाकर अपने-अपने घर के लिए रवाना किया. बैटरी चालित यह ई-ट्राई साइकिल एक घंटे की फुल चार्जिंग में लंबी दूरी तय करेगी. मौके पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों की सेवा करना बहुत बड़ा पुनीत कार्य है. शुरू से ही वे इस प्रकार के कार्यां में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
ठाकुर ने कहा कि नवरात्र के पावन मौके पर झामुमो जिला कमेटी ने अपने सेवा कार्यां के तहत दिव्यांग जनों के बीच ई-ट्राई साइकिल वितरण करने का निर्णय लिया. इसके आलोक में आज 30 लोगों के बीच वितरित किया गया. आगे भी आवश्यकतानुसार अन्य जरूरतमंद दिव्यांगों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस ई-ट्राई साइकिल से इनका जीवन शैली काफी आसान हो जाएगा. वे अपने गांव सहित शहर में भी सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकते हैं. अपने दैनिक कार्यां के निष्पादन में इन्हें काफी सहुलियत होगी. ई-ट्राई साइकिल प्राप्त कर दिव्यांगों के चेहरे पर काफी खुशी झलक रही है. इनके चेहरे पर मुस्कान देखकर मुझे आत्मसंतुष्टि की प्राप्ति होती है. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, अनिता दत्त, दिलीप गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – मोदी सरकार का अहम फैसला, गरीबों को दिसंबर 2028 तक मिलता रहेगा मुफ्त अनाज…
Leave a Reply