Search

रेलमंत्री से मिलकर सेठ ने गंगा-सतलज को रांची से चलाने की मांग की

Ranchi: रेल यात्री की सुविधाओं में विस्तार और रांची से नई ट्रेनों को चलाने को लेकर सांसद संजय सेठ ने रेलमंत्री पियूष गोयल से मिले. इस मुलाकात के दौरान सेठ ने गंगा-सतलज एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक करने की मांग की. इसके अलावा रांची स्टेशन से किसान रेल के परिचालन और पर्यटन के लिए रेलवे द्वारा विकसित किए जा रहे विस्टाडोम कोच से युक्त ट्रेन चलाने की मांग की. इसे भी पढ़ें-पंजाब">https://lagatar.in/punjab-public-service-commission-recruitment-for-the-post-of-junior-engineer-see-update/35462/">पंजाब

लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

समस्याओं का समाधान होगा

सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि रांची लोकसभा क्षेत्र की रेल समस्याओं के समाधान के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे वह जरूर उठाए जाएंगे. कहा कि रांची टोरी लाइन बन कर पूर्ण होने के बावजूद कई आश्वासनों के बाद भी रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को इस मार्ग से चलाने का इंतजार किया जा रहा है. देखें वीडियो-  उन्होनें मंत्री से आग्रह किया है कि इस लाइन से राजधानी एक्सप्रेस को चलाए जाने से लोहरदगा और नए इलाकों के लोग विकास से जुड़ेंगे. इसलिए इस ट्रेन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों को भी इस मार्ग से चलाया जाय. केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के बाद सेठ ने बताया कि रांची व आसपास के लोग लंबे समय से रांची से अयोध्या व अन्य क्षेत्रों के लिए ट्रेन की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- 10">https://lagatar.in/shatabdi-will-run-from-the-converted-route-from-10-to-16-march/35692/">10

से 16 मार्च तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी शताब्दी कहा कि इसलिए गंगा सतलज एक्सप्रेस को रांची तक लाने आग्रह रेल मंत्री जी से किया गया है. इसके अतिरिक्त रांची में आइआरसीटीसी का ऑफिस खोलने की मांग भी की. हालांकि आइआरसीटीसी की एक कार्यालय रांची स्टेशन में खुली हुई है. लेकिन इसका अधिकार क्षेत्र सीमित है. उन्होने इसके अधिकार क्षेत्र को और बढ़ाने की मांग की. इसे भी पढ़ें-कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-subdivision-officer-helped-elderly-and-mentally-weak-women/35703/">कोडरमा:

अनुमंडल पदाधिकारी ने बुर्जुग व मानसिक रुप से कमजोर महिलाओं की मदद की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp