- दम है तो नौकरी की संख्या बढ़ा दो, नहीं है तो जगह खाली करो, हम करेंगे विकास- शाह
- चाईबासा में 1932 खतियान, घुसपैठ और डीएमएफटी पर हेमंत सरकार को शाह ने सुनाई खरी-खोटी
ऋषभ पंत की तीन घंटे चली सर्जरी, 3 से 4 दिन तक निगरानी में रखा जायेगा
नौकरी के नाम पर युवाओं से धोखा
अपने भाषण में अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस कल्पना के साथ झारखंड का निर्माण किया था, क्या हेमंत सरकार उस झारखंड के कल्याण के लिए काम कर रही है? शाह ने 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने नौकरी के नाम पर युवाओं से धोखा किया. खतियानी नीति के नाम पर आदिवासी समाज को धोखा देने का काम किया. चाईबासा इलाके में 1964 की बंदोबस्ती है और सरकार कहती है कि 1932 के खतियान पर नौकरी देंगे. क्या इस नीति से चाईबासा वालों को नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि नौकरी देनी है तो नौकरी की संख्या बढ़ा दो. दम नहीं है तो जगह खाली करो. हम आकर झारखंड को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएंगे. ये क्या आदिवासी गैर आदिवासी लगा रखा है. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/one-person-died-due-to-cold-in-bihar-dead-body-found-at-the-station/">बिहारमें ठंड से एक व्यक्ति की मौत, स्टेशन पर अकड़ा मिला शव
मुख्यमंत्री आदिवासी विरोधी कर रहे
शाह ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री तो आदिवासी हैं, लेकिन काम आदिवासी विरोधी कर रहे हैं. घुसपैठियों से झारखंड की आदिवासी मां-बहनों की रक्षा करने की जिम्मेदारी हेमंत सरकार की है, लेकिन उनपर हो रहे अत्याचार के लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत भाई कान खोल कर सुन लो सब आपको जान गये हैं. मैं आपको चेतावनी देने आया हूं कि राज्य में घुसपैठियों की हिमाकत को रोकिये. आपके दिन अब समाप्त हो चुके हैं. जनता आपके खिलाफ खड़ी हो रही है. इसे भी पढ़ें - 103">https://lagatar.in/only-35-policemen-out-of-103-will-get-the-benefit-of-acp-and-macp/">103में सिर्फ 35 पुलिसकर्मियों को मिलेगा एसीपी और एमएसीपी का लाभ
झारखंड के हिस्से 8301 करोड़ रुपये आया
गृहमंत्री ने कहा वे चाईबासा में एक दुख लेकर आये हैं. मोदी सरकार ने खदानों वाले क्षेत्रों में डीएमएफटी बनाया था. खनन प्रभावित क्षेत्रों के कल्याण और विस्थापितों के विकास में इस राशि को खर्च करने की मंशा थी. देशभऱ में 63858 करोड़ रुपये डीएमएफटी से आय. इसमें झारखंड के हिस्से 8301 करोड़ रुपये आया. रघुवर सरकार में इस फंड का सदुपयोग हो रहा था, लेकिन जैसे ही हेमंत सरकार आई डीएमएफटी के सारे नियम बदलकर एमपी-एमएलए डीएमएफटी फंड बनाकर मनमाने तरीके से राशि खर्च की गई. इसे भी पढ़ें - फ्लाइट">https://lagatar.in/woman-urinating-on-flight-accused-shankar-mishra-arrested-from-bengaluru/">फ्लाइटमें महिला पर पेशाब मामला : आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment