Search

10 दिन में करें सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल पर लंबित मामलों का निपटारा :  मुख्य सचिव

Ranchi :  मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने संबंधित विभाग प्रमुखों को कहा है कि वे सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल पर लंबित मामलों का 10 दिनों में निपटारा करें. मुख्य सचिव सोमवार को सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल के जरिए आवेदित व्यावसायिक सेवाओं के लंबित आवेदनों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिया कि अभी तक जिन मामलों का एकीकरण सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल पर नहीं हुआ है, उसे अविलंब किया जाना सुनिश्चित करें. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुख्य सचिव ने कहा कि सभी वन प्रमंडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों के निपटारे में तेजी लायें. बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागीय सचिवों से अपेक्षा की गयी कि वे अपने विभागीय क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर लंबित मामलों का शीघ्रता से निपटारा सुनिश्चित करें, ताकि निवेशकों को विभिन्न तरह के क्लीयरेंस के लिए परेशान नहीं होना पड़े. इसे भी पढ़ें-हज">https://lagatar.in/fraud-of-crores-in-the-name-of-sending-haj-accused-arrested/">हज

पर भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

आवेदनों के निपटारे के लिए चला अभियान 

समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सभी संबंधित विभागों ने सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल पर आये आवेदनों के निपटारे के लिए अभियान चलाया. इस क्रम में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 270, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा 335, वाणिज्य कर विभाग द्वारा 207, नगर विकास विभाग द्वारा 41, जेबीवीएनएल द्वारा 95 मामलों का निबटारा किया गया है. इसे भी पढ़ें-RIMS">https://lagatar.in/young-man-underwent-open-heart-surgery-in-rims-valve-changed/">RIMS

में हुई युवक की ओपन हार्ट सर्जरी, बदला गया वॉल्व

समीक्षा बैठक में ये थे उपस्थित

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न समीक्षा बैठक में वन, पर्यावरण एव जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव एल खियांग्ते, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय चौबे, उद्योग सचिव  पूजा सिंघल, श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग के सचिव  प्रवीण टोप्पो, निदेशक उद्योग और सदस्य-सचिव प्रदूषण नियंत्रण पर्षद जितेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp