Search

ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर सेवा सदन बनेगा आत्मनिर्भर, अस्पताल में लगा दूसरा प्लांट

Ranchi : कोरोना महामारी में देशभर के अस्पताल ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है. शहर के सभी अस्पतालों की भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है. मगर रांची का एक अस्पताल ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर आत्मनिर्भर होने जा रहा है. यह अस्पताल है नागरमल मोदी सेवा सदन. यहां अस्पताल के प्रबंधन समिति के प्रयास से अस्पताल परिसर में ही दूसरा ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. यह प्लांट अगले दो दिनों में काम करना शुरू कर देगा. इसी के साथ सेवा सदन राजधानी रांची का पहला अस्पताल बन जाएगा जो ऑक्सीजन के मामले में अत्मनिर्भर बन जायेगा.

170 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाला प्लांट लगा

सेवा सदन प्रबंधन के प्रयास से अस्पताल में 170 लीटर प्रति मिनट उपलब्ध कराने वाला पहला प्लांट लगा हुआ है. वहीं दूसरा ऑक्सीजन प्लांट अगले दो दिनों में चालू हो जाएगा. इस प्लांट की क्षमता 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की है. इसकी लागत 40 लाख के करीब है. अस्पताल में 50 नए ऑक्सीजन सिलेंडर भी खरीदे गये हैं.

कैसे हो पाया यह संभव

नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रबंधन प्रबंधन समिति के प्रयास के साथ-साथ अरुण खेमका, पवन शर्मा, विजय साबू सहित अन्य सदस्यों ने अस्पताल को ऑक्सीजन के मामले में अत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया. इसके लिए पुनीत पोद्दार ने अपने मित्रों और अन्य संस्थाओं से अनुदान उपलब्ध कराया. अस्पताल के मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व संसद अजय मारू ने लगातार न्यूज को बताया कि अब नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेगा. इसके लिए प्रबंधन समिति के साथ सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp