Ranchi : राजधर रेलवे साइडिंग के पास मालगाड़ी की सात बोगी पटरी से उतर गई. यह हादसा गुरुवार को मैक्लुस्कीगंज राजधर रेलवे साइडिंग के बीच कोईलरा-बगलता गांव के पास हुई है. जहां तेज गति से जा रही डबल इंजन लगी मालगाड़ी की सात बोगी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी में लगे दोनों इंजन रेलवे लाईन के किनारे नाले के ऊपर जा चढ़ गया. हालांकि इस हादसे में गार्ड और चालाक दोनों को किसी तरह की चोट नहीं आयी है. समाचार लिखे जाने तक बोगी को उठाने और पटरी को खाली कराने का काम चल रहा. मौके पर पहुंचकर रेलवे के अधिकारी कैंप कर रहे हैं. [caption id="attachment_444061" align="alignnone" width="720"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/13rc_m_170_13102022_1.jpg"
alt="" width="720" height="406" /> राजधर रेलवे साइडिंग के पास मालगाड़ी की सात बोगी बेपटरी[/caption]
इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-womens-commission-how-to-get-justice-even-the-envelopes-of-the-complaint-do-not-open/">झारखंड
महिला आयोग : कैसे मिलेगा न्याय, कंप्लेन के लिफाफे तक नहीं खुलते [wpse_comments_template]
Leave a Comment