Latehar: बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर की जा रही है. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा सात दिवसीय श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया है जो चार अक्टूबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा. इसकी जानकारी देते हुए दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि भागवत कथा का प्रवचन राजस्थान की प्रसिद्ध कथावाचक पंडित वैदेही दासी विनी किशोरी जी के द्वारा किया जायेगा.
उन्होंने प्रखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं से इस भागवत कथा में भाग लेने की अपील की है. साथ ही यह भी कहा है कि इस दौरान दुर्गा पूजा समिति ने कलश स्थापना से लेकर विजयादशमी के दिन तक प्रतिदिन अपराह्न 1:00 बजे से भंडारा का आयोजन किया है. दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ बच्चों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग दुर्गा पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. दुर्गा पूजा के लिए बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में विशाल पंडाल के साथ-साथ मंच का भी निर्माण किया गया है. जिसमें हजारों श्रद्धालु बैठकर कथा सुन सकेंगे.
इसे भी पढ़ें – ईशा फाउंडेशन केस : मद्रास हाई कोर्ट के जांच आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मामला अपने पास ट्रांसफर किया
[wpse_comments_template]