Ranchi : झारखंड के सात जिले सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदशील है. इनमें रांची, पलामू, हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह, बोकारो, पलामू जिला शामिल है.
झारखंड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्व त्योहार में अक्सर देखा जाता है कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर शरारत कर स्थिति को तनावपूर्ण बना देते हैं, जो आगे चलकर सांप्रदायिक रूप ले लेता है. इसकी वजह से विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है.
जुलूसों में युवा, बच्चे और विशेषकर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी
झारखंड में छोटे-छोटे त्योहार भी संवेदनशील होते जा रहे हैं. हाल के कुछ वर्षों में कम संवेदनशील त्यौहारों (सरस्वती पूजा, गणेश पूजा, मिलाद उन नबी) में भी विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है.
झारखंड के जो क्षेत्र पहले सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील नहीं थे, अब वहां भी पर्व-त्यौहारों में अशांति का माहौल देखा जा रहा है. इसमें संथाल परगना के सभी जिले सहित कोडरमा जिला शामिल है.
पुलिस की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी है कि इन दिनों लगभग सभी पर्व-त्यौहारों में निकलने वाले जुलूसों में युवा, बच्चे और विशेषकर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है.
जानें त्योहारों में कब और कहां उत्पन्न हुई विधि व्यवस्था की समस्या :
- – 26 मार्च 2025 : हजारीबाग में झंडा चौक के पास रामनवमी के मंगला जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की घटना हुई थी.
- – 26 फरवरी 2025 : जिले के इचाक में महाशिवरात्रि के पर्व पर साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की थी. साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और सड़क पर आगजनी की थी.
- – 19 सितंबर 2024 : हजारीबाग के बड़कागांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच पथराव हुआ था. इस घटना में कई लोग घायल हुए थे.
- – 15 जुलाई 2024 : जिले के बड़कागांव स्थित विश्रामपुर में एक गुट ने दूसरे गुट पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग थाना पहुंच गये थे और जमकर हंगामा किया था.
- – 16 जुलाई 2024 : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित सोनपुरा गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की थी. ऐसे में पुलिस ने स्थिति को संभालने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे.
- – 17 फरवरी 2024 : रांची के नगड़ी बाजार स्थित मस्जिद के पास मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की थी.
- – 28 जनवरी 2023 : जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोकीडीह गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया था.
- – 30 जनवरी 2023 : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना के सुड़नी गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में मारपीट हुई थी.