Search

अटल मुहल्ला क्निलिक के लिए सात डॉक्टर नियुक्त

धनबाद : अटल मुहल्ला क्लिनिक के लिए सात डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं. यह नियुक्ति घंटा पर आधारित है. अधिकारियों के अनुसार एक दिसंबर से नवनियुक्त डॉक्टर निर्धारित अटल मुहल्ला क्लीनिक में इलाज शुरू कर देंगे. शहरी क्षेत्र के आठ अटल मुहल्ला क्लीनिक डॉक्टर नहीं होने के कारण बंद हैं. डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले दिनों बहाली निकाली गई थी. इसके लिए सात डॉक्टरों ने आवेदन दिया था. सभी का चयन हो गया है. कौन डॉक्टर-कहां देंगे सेवा डॉक्टर - अटल मोहल्ला क्लीनिक डॉ बशिष्ठ नारायण सिंह - झरिया अंचल कार्यालय डॉ हेमेंद्र प्रसाद सिन्हा - सामुदायिक भवन चांदमारी विक्ट्री डॉ प्रेमशंकर सिंह - सामुदायिक भवन लोअर चौथाई कुल्ही बाउरी पट्टी झरिया डॉ प्रियंका श्रीवास्तव - वार्ड विकास केंद्र साउथ बलिहारी आंबेडकर नगर डॉ महेश प्रसाद रजवार - सामुदायिक भवन पावर हाउस लोयाबाद स्टेशन डॉ राम बदन सिंह - सामुदायिक भवन कतरास डॉ अभिमन्यु गोपाल - सामुदायिक भवन लाकड़का ग्राउंड कतरास यह भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/have-taken-corona-vaccine-then-only-petrol-and-diesel-will-be-available/">कोरोना

का टीका लिये हैं, तभी मिलेगा पेट्रोल-डीजल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp